- Advertisement -
मंडी। जिला की बल्ह विधानसभा क्षेत्र में एक बीजेपी नेता का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है। इस ऑडियो क्लिप में बीजेपी नेता अपने समर्थकों को कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के पक्ष में वोट डालने का निर्देश देते हुए सुनाई दे रहा है। ऐसी चर्चाएं हैं कि ऑडियो क्लिप में बल्ह के एक बीजेपी नेता की आवाज है।
बीजेपी नेता अपने समर्थकों को फोन करके कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी को स्पोर्ट करने की बात कह रहा है। यहीं नहीं इस ऑडियो में बल्ह से बीजेपी प्रत्याशी को दसवीं पास बताते हुए सराज से बीजेपी विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जय राम ठाकुर का भी जिक्र हुआ है। बीजेपी नेता कहता है कि काम करवाने के लिए सराजी के पास जाना पड़ेगा, इसलिए मैं आपके काम करवाउंगा आप प्रकाश चौधरी को मदद करो। बताया जा रहा है कि यह बातें मतदान से एक रात पहले हुई हैं। वहीं हमने इस बारे में बीजेपी नेता से भी दूरभाष पर बात की। बीजेपी नेता ने ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है, जबकि उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए जी-जान से काम किया है।
वहीं बल्ह मंडल बीजेपी के अध्यक्ष हेमपाल राणा ने बताया कि ऑडियो क्लिप से संबंधित सारी जानकारी और मंडल की तरफ से पारित किया गया प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा जा रहा है और इसपर पार्टी हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगा। बता दें कि जिस बीजेपी नेता का नाम इस मामले में सामने आ रहा है, वह बीजेपी की टिकट की दौड़ में भी शामिल थे। पर उन्हें टिकट नहीं मिला।
बीजेपी नेता – क्या सोचा सुबह के बारे में
समर्थक – हम तो आपसे ही राय लेना चाहते हैं
बीजेपी नेता – राय क्या देनी, उस प्रकाश की मदद करो सारे सकरोहा वाले
समर्थक – प्रकाश की जी?
बीजेपी नेता – हां हां प्रकाश की मदद करो, कैंडिडेट दस पढ़ा हुआ है और काम करवाने के लिए जंजैहली जाना पड़ेगा सराजी के पास
समर्थक – हां जी
बीजेपी नेता – बाकी काम मैं करूंगा आपके, करो इसकी मदद, मैंने पहले भी काम के लिए कब इनकार किया, पहले भी तो मैं सबकी मदद करता रहा, और लोगों को भी मैंने फोन कर दिया है, करो इसकी मदद।
समर्थक – हम तो आपसे ही राय लेना चाहते हैं
बीजेपी नेता – राय क्या देनी, उस प्रकाश की मदद करो सारे सकरोहा वाले
समर्थक – प्रकाश की जी?
बीजेपी नेता – हां हां प्रकाश की मदद करो, कैंडिडेट दस पढ़ा हुआ है और काम करवाने के लिए जंजैहली जाना पड़ेगा सराजी के पास
समर्थक – हां जी
बीजेपी नेता – बाकी काम मैं करूंगा आपके, करो इसकी मदद, मैंने पहले भी काम के लिए कब इनकार किया, पहले भी तो मैं सबकी मदद करता रहा, और लोगों को भी मैंने फोन कर दिया है, करो इसकी मदद।
- Advertisement -