-
Advertisement
बीजेपी नेता बलवीर चौहान पर गिरी गाज, पार्टी से 6 साल के लिए किए निष्कासित
नाहन। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) के बीच बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता को पार्टी से निष्कासित (Expelled) कर दिया है। यह कार्रवाई सिरमौर जिला के श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ एवं पूर्व प्रत्याशी रहे बलवीर चौहान (Balvir Chauhan) पर की गई है। उन पर यह कार्रवाई बीते रोज वायरल हुए उनके ऑडियो (Audio) क्लिक को लेकर की गई है। इसी क्लिप के आधार पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने उन्हें पत्र जारी कर बलवीर चौहान को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं बलबीर चौहान के निष्कासन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार की राह भी अब आसान हो गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी के ऑडियो से मचा हड़कंप, कांग्रेस को वोट देने की अपील
बता दें कि बीते रोज ही बलवीर चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक महिला से कांग्रेस (Congress) को वोट करने की बात कर रहे थे। यही नहीं ऑडियो में यह भी बात हो रही थी कि बीजेपी में बने रहना लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना है। वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद खुद बलवीर चौहान ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने यह माना था कि यह ऑडियो उनका ही है। उन्होंने बताया था कि यह उस समय का है, जब वह दिल्ली से वापस लौटे थे और टिकट कटने का गुस्सा था। दिल्ली से वापस आते हुए ही उन्होंने ही कॉल किया था। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उनसे मिलने के लिए उनके घर आए थे। तब से वह पार्टी प्रत्याशी नारायण चौहान के लिए कार्य कर रहे हैं।