- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में डेंगू ने एक बार दोबारा से दस्तक दे दी है। ताजा मामले में शिमला में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रहे चुके सुभाष चंदेल ने डेंगू के चपेट में आने के कारण दम तोड़ दिया। सुभाष चंदेल को भाजपा के बड़े नेताओं का काफी करीबी माना जाता था। डेंगू के कारण हुई बीजेपी नेता की मौत ने जहां स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल कर रख दी है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में फैल रहे डेंगू के बेकाबू होने की बात को भी बेनकाब कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से डेंगू के 1590 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकडों के मुताबिक पांच अक्तूबर तक पूरे सूबे में डेंगू के 3575 मामले सामने आ चुके हैं। बताया गया कि सुभाष चंदेल शिमला में कारोबारी थे, जबकि उनका मूल निवासस्थान बिलासपुर में स्थित मल्यावर था।
परिजनों द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले ही वे अपने गृहनगर बिलासपुर गए हुए थे जहां डेंगू ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद कुछ दिनों तक बिलासपुर में उनका इलाज चलता रहा लेकिन हालत में सुधार ना होने की वजह से उन्हें शिमला रेफर कर दिया गया। जहां पर तबियत में सुधार ना आने की वजह से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
- Advertisement -