- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ (BJP leader Kalicharan sharaf) ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि रेप (Rape) ऐसी चीज है जो रूक नहीं सकती। उनकी माने तो महिलाओं और मासूम बच्चियों से रेप एक छोटी चीज है। हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि 87 फीसदी बढोतरी जो रेप के मामलों में हुई है वह चिंताजनक है। उन्होंने यह बात भरतपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कही।
याद रहे कि इससे पहले कालीचरण सराफ के खिलाफ राजकार्य में मामला दर्ज हुआ था। विधायक कालीचरण के खिलाफ नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया था। इतना ही नहीं विधायक सराफ के बेटे के खिलाफ भी एक अन्य मामले में बजाज नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। सराफ मालवीय नगर से विधायक हैं, वे वसुंधरा सरकार में शिक्षा मंत्री (Education Minister) रहे हैं।
- Advertisement -