- Advertisement -
शिमला। सेब के पौधों के आंवटन में हुए गोलमाल को लेकर बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा बुधवार को राज्यपाल से मिले। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और बागवानी विभाग में हुए सेब पौधे आंवटन के घोटाले की जांच की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाए।
ज्ञापन देने के बाद बीजेपी नेता ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बात की गहराई से जांच की जाएगी। बरागटा ने कहा कि प्रदेश के बागवानी विभाग में करोड़ों के घोटालें कर बागवानों के साथ धोखा किया गया है और विदेशों से वायरस वाले पौधे किसानों को बेचे गए हैं। बरागटा ने कहा कि मंगलवार को हज़ारों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था और आज भी राजभवन में किसान अपने हक को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा अगर इस मुद्दे पर निर्णय नहीं होता तो किसान एवं बागवान उग्र प्रदर्शन करेंगे।
Watch Video:
- Advertisement -