- Advertisement -
धर्मशाला। बीजेपी नेता संजय शर्मा (BJP leader Sanjay Sharma) ने कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर (BJP candidate Kishan Kapoor) अहंकारी नहीं बल्कि संस्कारी हैं। उन्होंने कहा कि मौकापरस्त पवन काजल (Pawan Kajal) को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह बीजेपी की टिकट (BJP Ticket)के लिए इन्हीं किशन कपूर के आगे- पीछे घूमते थे।
मीडिया से बातचीत में संजय ने कहा कि ये चुनाव तो प्यार और अंहकार की लड़ाई के बीच लड़ा जा रहा है। इसमें बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर प्यार की लड़ाई लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्यशी पवन काजल (Congress candidate Pawan Kajal)अंहकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। याद रहे कि काजल ने बीजेपी प्रत्याशी कपूर को अंहकारी बताया था, उसी के जवाब में संजय ने उन्हें घेरते हुए कहा कि काजल की ना ही तो कोई विचारधारा है, ना ही समर्पण की भावना। उन्होंने कहा कि काजल जहां भी रहे उनका एक ही मकसद रहता है सत्ता की चाहत। संजय ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को हमेशा कुछ भी बोलने से पहले अपने बारे में आंकलन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूं भी इन चुनावों के बाद काजल को अपने बारे में सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। इस अवसर पर पार्टी नेता राकेश शर्मा भी मौजूद थे।
- Advertisement -