-
Advertisement
कांग्रेसी नेता की Wife है पकड़ी गई शराब कंपनी की हिस्सेदार, सरकार करवाए जांच
धर्मशाला। बीजेपी नेता संजय शर्मा (BJP Leader) ने अवैध तौर पर पकड़ी गई शराब की 1900 पेटी मामले की जांच सीबीआई (CBI) से करवाए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि जिस कंपनी (liquor company) की ये शराब विजिलेंस ने पकड़ी है, उसका कारोबार ऊना में चलता है, उसमें हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले एक कांग्रेसी नेता की पत्नी (Congress leader’s wife) हिस्सेदार है व उनका एक दोस्त इसका संचालन करता है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस का उक्त नेता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव (National Sectery of Congress) है, वह धर्मशाला में बैठकर प्रदेश सरकार के कार्यकलापों पर अंगुली उठाता है, जबकि दूसरी तरफ अवैध तरीके से शराब का करोबार करता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये शराब पकड़ी गई है तो उसकी बोतलों पर कंपनी का होलोगार्म तक नहीं था, ये सारा काम कुछ उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। इसलिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मेरा निवेदन है कि इसकी जल्द से जल्द जांच करवाए जाने के आदेश दिए जाने चाहिए। क्योंकि, उन्हें इस बात की भी आशंका है कि कुछ लोग इस मामले को दबाने का प्रयास कर सकते हैं। संजय (Sanjay Sharma) ने कहा है कि इस तरह के लोगों के खिलाफ सरकार को कड़ाई से निपटना होगा।