- Advertisement -
पालमपुर। बीजेपी सांसद शांता कुमार ने कहा है कि उन जैसे कार्यकर्ता कभी भी चुनाव नहीं लड़ते।इस संबध में निर्णय पार्टी ही करती है और पार्टी समय की परिस्थितियों व सबसे सलाह करके निर्णय करती है, इसलिये इस संबध में उनका कुछ कहना न तो उचित है और न ही इस प्रकार की बीजेपी की परम्परा है। उन्होने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और हमेशा रहेंगे। शांता कुमार का यह बयान उस वक्त आया है जब एक रोज पहले सीएम जयराम ठाकुर उनके पालमपुर स्थित निवास पर नाश्ते के मेज पर 45 मिनट तक चर्चा कर गए हैं।
शांता का कहना है कि कुछ दिनों से उन्होने लोकसभा चुनाव लड़ने या न लड़ने के संबध में कुछ भी कहना बन्द कर दिया है।एक बार एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कुछ कहा था तो उसकी चर्चा हुई थी, उसके बाद दिल्ली में पार्टी के एक मित्र नेता ने उन्हें कहा कि इस संबध में उन्हें सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। उसके बाद से शांता इस पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।
- Advertisement -