-
Advertisement
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर BJP ने जुब्बल थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
लेखराज धरटा/शिमला। बीजेपी की जुब्बल नावर कोटखाई (BJP Jubbal Navar Kotkhai Workers) के कार्यकताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ फेसबुक पर आपतिजनक टिप्पणी (Objectionable Comment) के मामले में शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा की अगुवाई में जुब्बल थाने में रिपोर्ट दर्ज (Complaint Registered) कराई है।
चेतन बरागटा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम जैसे प्रतिष्ठित पद की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को जुब्बल क्षेत्र के एक कांग्रेस पदाधिकारी ने पीएम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे उनके बगीचे में प्रूनिंग (Pruning) करने वाले मजदूर थे। किसी भी संवैधानिक पद (Constitutional Post) पर बैठे किसी भी व्यक्ति पर ऐसी टिप्पणी करना शर्मनाक है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुब्बल थाना प्रभारी से कथित आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।