- Advertisement -
आगामी लोकसभा चुनाव में आईटी सैल की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बीजेपी संगठन मंत्री पवन राणा ने कहा कि विधान सभा चुनावों के दौरान और उससे पूर्व पांच वर्षों तक बीजेपी के मीडिया सैल व आईटी सैल ने प्रदेश में सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश में बीजेपी सरकार के गठन के लिए इन विभाग के कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है उसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर भी होती रही है। ऐसे में आगामी समय में लोक सभा चुनावों के लिए भी इन विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है, ऐसे में तैयारियों की अभी से आवश्यकता है।
- Advertisement -