- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी (BJP) के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो (Video) जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री गढ़वा के आदर पंचायत में चबूतरा निर्माण के एवज में कथित रूप से रिश्वत (Bribe) लेने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में मंत्री हाथ में पैसा लेकर कुछ पैसा (Money) ग्रामीणों को देते हुए और कुछ पैसा अपनी जेब में रखते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद विरोधियों ने सोशल मीडिया में मंत्री के विरुद्ध टिप्पणी शुरू कर दी। वहीं मंत्री ने इस वीडियो को अपने खिलाफ साजिश बताया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी कह रहे हैं कि 15 हमको दे देना, 35 इसको दे देना। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बृहस्पतिवार को एक गांव के सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां गांव के लोगों ने एक चबूतरा बनवाने की मांग मंत्री जी से कर डाली। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री पैसे दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद इस मसले पर सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा कि आबून गांव के ही राहुल ठाकुर ने वीडियो बनाकर उसे वायरल किया। इस काम में बीजेपी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सतीश यादव शामिल हैं। इन्हीं लोगों ने चुनाव को देखते हुए इस तरह से तोड़ मरोड़ कर वीडियो को वायरल कर रहे हैं, जिससे मेरी छवि धूमिल हो सके।
- Advertisement -