-
Advertisement
BJP विधायक ने बनाया Lockdown का मजाक; जन्मदिन पर किया यह काम…
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बीजेपी विधायक (BJP, MLA) द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर लॉकडाउन नियम तोडने की ख़बरें सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र के वर्धा में बीजेपी विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर अनाज लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें: कनिका कपूर ने 18 दिन में Coronavirus को हराया, छठी रिपोर्ट Negative आने पर घर लौटीं
इस घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वर्धा के सब डिविजनल अधिकारी हरीश धार्मिक के मुताबिक बीजेपी विधायक दादाराव केचे ने लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने जन्मदिन पर करीब 200 लोगों के बीच अनाज बंटवाया। जिसके बाद विधायक दादाराव केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने बंद के दौरान प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर मुफ्त में अनाज लेने लिए कम से कम 200 लोग एकत्रित हो गए थे। इस बात की खबर जैसे ही पुलसि और प्रशासन को लगी उन्होंने वहां पहुंचकर सभी को तितर बितर कर दिया। हालांकि विधायक ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group