-
Advertisement
FIR पर बोले बीजेपी विधायक- मेरा विरोध करने वाले सुक्खू के प्राइवेट कर्मचारी हैं, नेता नहीं
गोहर। लोकसेवक को कार्यपालन से रोकने, धमकी देने के मामले में FIR का सामना कर रहे मंडी जिले (Mandi District) के नाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक विनोद कुमार (BJP MLA Vinod Kumar) ने रविवार को चुप्पी तोड़ी। वे बोले कि मैं किस बात की माफी मांगूं? मैंने कोई चोरी नहीं की। जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, वे नेता नहीं, सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के प्राइवेट कर्मचारी हैं।
उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अपने परिवार के बाढ़ प्रभावित लोगों (Flood Affected people) की बातों को प्रशासन अनसुना कर रहा था। चुने हुए प्रतिनिधि के नाते मैंने अगर बाढ़ प्रभावित, गरीब, असहाय लोगों के लिए आवाज उठाई है तो गलत क्या किया? अधिकारी और कर्मचारी अगर नाचन की जनता की आवाज को दबाएंगे तो वे दर्जनों FIR झेलने को तैयार हैं।
यह भी पढ़े:तिरपाल को लेकर हुआ विवाद, एसडीएम और कानूनगो पर भड़के एमएलए विनोद
बाढ़ प्रभावितों के आंसू नहीं दिखे
विनोद ने कहा कि लोगों को एसडीएम के आंसू दिखे, लेकिन जिनके घर बेघर हो गए, जिनकी जमीन बह गई और जो खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे हैं, उनके आंसू नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि उन्होंने न अपनी ओर से मैंने किसी कर्मचारी को धमकी दी है और न किसी कर्मचारी को अपशब्द कहे हैं। सारा प्रकरण लाइव था।
FIR को निरस्त करने की मांग
इस बीच, नाचन बीजेपी मंडल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामले की उचित जांच की कराने की मांग की है। मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार बल्ह तहसील स्थित कार्यालय कानूनगो की कार्यप्रणाली की जांच कराए और जन प्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार पर उनके खिलाफ कड़ी करवाई करे। अगर सरकार ने कार्रवाई नही की तो नाचन बीजेपी मंडल आंदोलन के रास्ता अख्तियार करेगा। नाचन बीजेपी ने मांग की है कि विधायक के खिलाफ FIR को जल्द निरस्त किया जाए।