-
Advertisement
बीजेपी विधायक हंसराज पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज, युवती ने लगाए गंभीर आरोप
BJP MLA Hansraj :चंबा जिला के चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज चौहान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पीड़िता की शिकायत के बाद विधायक के खिलाफ बीती शाम को चंबा महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे पहले, पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए और उसका मेडिकल भी करवाया गया। इससे पहले पीड़िता के पिता ने विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियान खान के खिलाफ बेटी को किडनैप करने, धमकाने और दबाव डालकर बयान बदलवाने का मामला दर्ज कराया है। पोक्सो में मामला दर्ज होने के बाद विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
चंबा में उसका मेडिकल परीक्षण करवाया
मामला दर्ज होते ही चंबा पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। युवती ने अपनी शिकायत में विधायक पर अनुचित आचरण और शोषण से संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज करवाया। और पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।
फेसबुक के माध्यम से लाइव होकर कई आरोप जड़े
विधायक डॉ. हंसराज के खिलाफ पीड़िता ने तीन-चार दिन पहले फेसबुक के माध्यम से लाइव होकर कई आरोप जड़े हैं। फेसबुक लाइव में युवती ने अपने पास विधायक के कई सबूत होने की बात भी कही थी। इसके एक दिन बाद हंसराज ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लड़की के आरोपों का जवाब दिया इसी बीच युवती के पिता ने भी मीडिया के सामने आकर विधायक पर आरोप लगाए थे। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को डरा-धमकाकर ब्यान बदलवाया गया था। मजबूरी में बयान बदला। इसके बाद से लगातार उनकी बेटी को डराया-धमकाया जा रहा है ताकि वह दोबारा सच न बोले। इसी बीच गुरुवार शाम पुलिस ने युवती की पिता की शिकायत पर विधायक के निजी सचिव व एक अन्य व्यक्ति के के खिलाफ मामला दर्ज किया था।इसी बीच महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने एसपी चंबा से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा- मामले में निष्पक्ष और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
