- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। नूरपुर से बीजेपी विधायक राकेश पठानिया विधानसभा के अंदर अपनी ही सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे। गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान पठानिया ने मल निकासी योजना को लेकर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी का घेरा। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि मल निकास योजना पर आईपीएच एवं यूडी विभाग में तालमेल की बहुत कमी है। धरातल पर मल निकासी योजनाएं लटकी पड़ी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
दरअसल मल निकासी योजनाओं की स्थिति पर पच्छाद से बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने सवाल पूछा था। बीच में पठानिया भी कूद पड़े और सरवीण चौधरी को घेर लिया। हालांकि, मल निकासी योजनाओं के लटकने का मामला अन्य सदस्यों ने भी उठाना पड़ा। अंत में सीएम जय राम ठाकुर ने आपसी तालमेल पर बल देते हुए जवाब देकर सबको संतुष्ट किया। इससे पहले भी पठानिया सदन के भीतर जयराम सरकार को घेरने में पीछे नहीं दिखे।
- Advertisement -