- Advertisement -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर ‘श्रद्धांजलि’ दे दी। जिसके बाद से बीजीपी विधायक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक महीने ने दूसरी बार ऐसा हुआ है जब राम कदम ने बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ाई हैं।
लड़की को भगाने में मदद वाले बयान के बाद अब उन्होंने एक और आपत्तिजनक काम किया है। विधायक ने बताया कि उन्हें व्हाट्स एप पर एक मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था, “हिंदी और मराठी सिनेमा पर राज करने वालीं और सबकी चहेती सोनाली बेंद्रे नहीं रहीं।” जिसके बाद उन्होंने टि्वटर पर इस मैसेज को शेयर कर दिया। इसके बाद जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तब जाकर उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए नया ट्वीट किया कि, ‘सोनाली बेंद्रे के बारे में ये अफवाह थी। मैं उनकी अच्छी सेहत और स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं।” बता दें कि सोनाली इस वक्त हाई ग्रेड कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं।
- Advertisement -