- Advertisement -
नाहन। बीजेपी का कहना है कि सीएम वीरभद्र सिंह का सिरमौर दौरा पूरी तरह विवादित दौरा रहा और जनता की आकांक्षाओं पर पानी फेर गया। सीएम ने सिरमौर में प्रवेश करते ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर को कोसने से अपना दौरा शुरू किया। फिर कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को गाजर-मूली कह डाला, काली भेड़ों को माता काली का भय दिखा कर उन्हें कोसना शुरू किया। बीजेपी ने कहा कि सरकार से जनता को चाहिए सड़क-पानी-रोजगार एवं बेहतर प्रशासन जिला सिरमौर में गर्मियां आने से पहले ही पानी की त्राहि-त्राहि शुरू हो गई है। रोजगार के नाम पर कांग्रेस सरकार ने 12 लाख बेरोजगारों को अपमानित किया है और सरकारी क्षेत्र में की गई भर्तियों में बंदरबांट की गई है।
एक संयुक्त विज्ञप्ति से जिला सिरमौर के बीजेपी के तीन विधायकों डॉ. राजीव बिंदल, बलदेव तोमर व सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रशासन की हालात बद से बदतर होती जा रही है। चोरी, डकैती, बलात्कार व हिंसा यह हर रोज का काम हो गया है। ठेकेदार मफिया, ट्रांसफर माफिया व जंगल माफिया जिला सिरमौर की छाती पर मूंग दल रहा है। इन मुद्दों पर सीएम का कोई बयान ना देना केवल और केवल राजनीति करना और जनता को गुमराह करना यही सीएम का काम नहीं है। बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि पूरे देश को धर्म के नाम पर कांग्रेस पार्टी ने बांटा, जातियों के वोटो के ठेकेदार बनकर जातियों में बांटा।
हिमाचल को भी उपर व नीचे के हिमाचल में कांग्रेस ने ही बांटा और अब दोबारा पहनावे के नाम पर प्रदेश को बांटा जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि धर्मशाला जाकर उसे दूसरी राजधानी घोषित करना, शिमला आकर मुकर जाना। यह प्रदेश को राजनीतिक आधार पर विभाजित करने का षड्यंत्र है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि सीएम ने आज तक इस बात का जवाब जनता को नहीं दिया कि उनके सेब के बागीचों में 3 साल तक बंपर क्राप यानि 20 गुना सेब कैसे पैदा हुए।
- Advertisement -