- Advertisement -
पाटन। गुजरात के पूर्व मंत्री और 6 बार के विधायक रह चुके पाटन से बीजेपी के वरिष्ठ सांसद लीलाधर वाघेला पर शनिवार को एक गाय ने हमला कर दिया। गाय द्वारा किए गए हमले से बीजेपी सांसद की दो पसलियां टूट गईं। जिसके बाद गाय द्वारा किए गए गंभीर हमले के बाद सांसद को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
वाघेला पर गाय ने उस समय हमला किया जब वह घर के पास ही पैदल चल रहे थे। इस दौरान गाय ने वाघेला के सीने पर इतनी तेजी से हमला किया कि उनकी दो पसलियां टूट गई हैं और सिर में भी चोट आई है। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। गाय द्वारा किए गए हमले के बाद कई सारे नेता अस्पताल में उनका हाल चाल जानने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि वाघेला पूर्व में गुजरात सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान उनके पोते अजय वाघेला ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
- Advertisement -