- Advertisement -
धर्मशाला। बीजेपी में मचे घमासान के बीच पार्टी की चल रही वर्चुअल रैली (Virtual Rally) से भी कांगडा-चंबा के सांसद किशन कपूर (Kishan Kapoor) गायब कर दिए गए। आज धर्मशाला बीजेपी मंडल (BJP Dharamshala Mandal) की वर्चुअल रैली थी, इसमें सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) व राज्यसभा के लिए नामित इंदु गोस्वामी मुख्य वक्ता के तौर पर धर्मशाला मंडल के पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं, इनके साथ स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया भी वक्ता के तौर पर थे। लेकिन नजरें, पार्टी के कांगडा-चंबा से सांसद किशन कपूर को ढूंढ रही थीं।
ये वही कपूर हैं जो अभी एक साल पहले भारी मत लेकर संसद में पहुंचे हैं,पर उन्हें ही इस रैली से गायब कर दिया गया। यानी किशन कपूर को इस वर्चुअल रैली के बारे में ना ही तो प्रदेश कार्यालय ना ही मंडल की तरफ से कोई सूचना मुहैया करवाई गई। इस बात को स्वयं किशन कपूर ने पुष्ट किया है कि उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई थी। पार्टी में द्वंद कहां तक पहुंच गया है इस बात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि अस्सी के दशक से किशन कपूर धर्मशाला में राजनीति करते आए हैं और यहीं से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचते रहे हैं। उन्हें ही पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित होने वाली वर्चुअल रैली से नजरअंदाज कर दिया है।
- Advertisement -