- Advertisement -
कुल्लू। बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने सीएम वीरभद्र सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस में बाली भी हैं और सुग्रीव भी। उन्होंने वीरभद्र सिंह को सुग्रीव की संज्ञा देते हुए कहा कि जब बाली गदा उठाते हैं तो सुग्रीव दुबक जाते हैं । उन्होंने कुल्लू में आयोजित पार्टी की जनसभा दौरान कहा कि प्रदेश में माफिया राज चला हुआ है। राम स्वरूप ने यह पलटवार सीएम वीरभद्र की उस बात पर किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राम स्वरूप को चायवाला भी नहीं जानता।
इससे पहले मंडी में वक्तव्य जारी कर राम स्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सिंह को खुली चुनौती दी थी कि वह मंडी जिला की दस में से किसी भी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर बता दें,उन्हें जनता के आक्रोश का पता चल जाएगा। सांसद ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को आपस में लड़ाकर जीत हासिल की है, साथ ही सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि वीरभद्र ने अपने ही राजनीतिक सहयोगियों को जलील करके सत्ता हथियाई है। उन्होंने कहा कि जनता इन सब बातों को लेकर अब सीएम को माफ करने वाली नहीं है।
राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह जब भी मंडी जिला के दौरे पर आते हैं तो उन्हें अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह की हार याद आ जाती है जबकि उन्हें मंडी के काम कभी याद नहीं आते।
उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने कभी भी जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करने वालों को नहीं बख्शा है। शर्मा ने कहा कि खुद सीएम वीरभद्र सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित सुखराम को भी मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।
- Advertisement -