- Advertisement -
मंडी। बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जाकर की गई कार्रवाई की सराहना की है। मंडी में मीडिया से बातचीत में राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि घर में घुसकर दुश्मनों को मारना भारतीय शौर्य का इतिहास रहा है और इस परंपरा को आज पीएम नरेंद्र मोदी सही ढंग से निभा रहे हैं। राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने पुलवामा में जो कायराना हरकत की उससे पूरे देश में गुस्सा था और हर भारतीय बदला लेने की मांग उठा रहा था। देश के पीएम ने भी स्पष्ट कह दिया था कि पाकिस्तान के आतंकियों को इसका करारा जबाव दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज भारतीय वायुसेना ने जो कार्रवाही की है उससे पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई है, क्योंकि वहां पर सिर्फ आतंकियों के ठीकानों पर हमला किया गया है जबकि किसी भी निर्दोष नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है। राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि आज पाकिस्तान के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर पूरा देश एकजुट हैं और ऐसे में विपक्षी दलों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को केंद्र सरकार की योजनाओं को स्वीकार करना पड़ा है और आने वाले समय में भी कांग्रेस को इन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा।
हमीरपुर। पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद देश में लोग एक बार फिर से दीवाली मना रहे हैं। यह बात हमीरपुर के सर्किट हाउस में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से बातचीत में कही। धूमल ने कहा कि आज पुलवामा हमले के 13 वें दिन पाकिस्तान की तेहरवीं मनाकर देशवासियों को खुशी की खबर दी है। धूमल ने कहा कि पाकिस्तान शरारत करता है और बाद में इंकार करता है। यह पाकिस्तान की फितरत है। पाकिस्तान संसद में पाक पीएम मुर्दाबाद के नारे लगे हैं, वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि एयर स्ट्राइक की पाकिस्तान फौज के द्वारा पुष्टि की गई है।
- Advertisement -