- Advertisement -
ग्वालियर। एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर रन-वे में विमान फिसलने के कारण बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) बाल-बाल बच गए। वह रविवार सुबह बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए थे। इस कार्यकम समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें दिव्यांग सतेंद्र लोहिया, डॉक्टर सीपी बंसल, विंदा जोशी, एके वर्मा, वीरेंद्र पाल, जयेश जलकुमारी के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमला
बता दें हादसा (Accident) उस समय पेश आया जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट से उनके विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान इंजन में गड़बड़ी आ गई और विमान हवा में लहराने लगा, जिसके बाद फौरन विमान को ग्वालियर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार लिया गया।
- Advertisement -