-
Advertisement
BJP सांसद ने कहा- प्रवासी मज़दूरों के पलायन के लिए Indira Gandhi जिम्मेदार; कुमार विश्वास ने कसा तंज
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन एक गंभीर मसला बना हुआ है। अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ सांसद ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रवासी मज़दूरों के पलायन के लिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘1971 में पीएम इंदिरा ने दत्तोपंत ठेंगड़ी का फार्मूला मानकर उद्योगों-बैकों के राष्ट्रीयकरण की जगह उद्योगों का मज़दूरीकरण, मजदूरों का राष्ट्रीयकरण औक राष्ट्र का औद्योगिकीकरण किया होता तो आज प्रवासी मज़दूरों के पलायन के हालात पैदा ही नहीं होते।’
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा : Truck-Scorpio में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के नौ लोगों की गई जान
शुक्र है, नेहरू से इंदिरा तक तो आए, विकास जारी है
शुक्र है ,नेहरू से इंदिरा तक तो आए ! 😳विकास जारी है 😍🙏 https://t.co/tEhm1geD3T
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 5, 2020
वहीं बीजेपी सांसद द्वारा की गई इस बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के विख्यात कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas)ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विश्वास ने बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रवासी मज़दूरों के पलायन के लिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को ज़िम्मेदार ठहराने पर कहा है, ‘शुक्र है, नेहरू से इंदिरा तक तो आए, विकास जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी भी शादी कर लें ताकि अगली सत्ताएं अपनी नाकामियों के लिए कम-से-कम उनके बच्चों को तो दोषी ठहरा सकें?’
यह भी पढ़ें: Jharkhand और karnataka में सुबह-सवेरे हिली धरती, सहमे लोग
मोदी सरकार के 6 साल पूरे होने पर दिया था बयान
बता दें कि कवि कुमार विश्वास समय-समय पर नेताओं की चुटकी लेते रहते हैं। इसबार उन्होंने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान पर चुटकी ले ली। BJP किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये बयान दिया था। उन्होंने आगे कहा था, ‘मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की संसद और राज्यों के विधान मंडलों से संशोधित नागरिकता विधेयक पारित करा दिया है। देश में पहली बार मोदी सरकार ने यह स्थापित किया है कि कोई सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार काम कर रही है।’