-
Advertisement
मां नैना के दरबार नतमस्तक हुए नड्डा
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार सुबह परिवार सहित मां नैना देवी के दरबार पहुंच कर मां की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर नड्डा का ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इस दौरान खासा हुजूम भी उमड़ा। इसके बाद जेपी नड्डा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां से वे दिल्ली जाएंगे।
बिहार चुनावों में जीत हासिल करने के बाद जेपी नड्डा शनिवार को हिमाचल आए थे इसके बाद रविवार को उन्हें वापस दिल्ली जाना थे लेकिन लेकिन उन्होंने रविवार को अपने घर में बिलासपुर वासियों से मिलने के लिए अपना यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। रविवार को जेपी नड्डा के निवास स्थान विजयपुर में बिलासपुर वासियों का हुजूम उमड़ा रहा। नड्डा ने पूरा दिन यहां पर बैठकर लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर नड्डा का स्वागत करने पहुंचे पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा सुनिए