-
Advertisement
नड्डा बोले- पहले गर्मियों की छुट्टियों में आते थे पीएम, अब हर पुकार पर सामने खड़े होते हैं
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा चढ़ाने के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल में है। अपने गृह जिला बिलासपुर के कंदरौर में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि 70 साल गुजर गए देश की आजादी को आपने भी देखा है और हमने भी देखा है, कौन पूछता था, कौन भाव देता था? पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री गर्मी के सीजन में आया करते थे। लेकिन आज पीएम मोदी आपकी हर पुकार पर आपके सामने खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि हम 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा न जाने किस हाथ में फंस जाता है। तो दूसरी ओर, शिमला में आकर 31 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी एक बटन दबाते हैं और किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपए पहुंच जाते हैं। देश में ये बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें- देश का इकलौता राज्य है हिमाचल-यहां एक भी मुस्लिम विधायक नहीं
BJP National President Shri @JPNadda addresses a public meeting in Bilaspur, Himachal Pradesh. https://t.co/NBCYtFyXeD
— BJP (@BJP4India) November 2, 2022
नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी की 10 साल सरकार रही और अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बन पाई। जब केंद्र में मोदी जी की सरकार आई, तो 3 साल के अंदर 10 किमी की टनल बनाकर विकास की नई कहानी लिख दी। नड्डा ने कहा जब JNU में नारे लगे ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।” तब राहुल गांधी इन्हीं नारे लगाने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए। आज ये भारत जोड़ने चले हैं। मोबाइल बनाने में भारत, दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है। स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सौर ऊर्जा में हम पांचवे नंबर हैं, ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज कितना अंतर आ गया है। हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है। 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। नड्डा ने कहा कि आज भारत लेने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है।पहले कृषि का बजट 27 हजार करोड़ था, आज 1 लाख 24 हजार करोड़ हो गया है। आज डीबीटी के माध्यम से मोदी जी, किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए डालते हैं। कभी सोचा गया था कि हिमाचल को एम्स मिलेगा? 24 करोड़ वाले उत्तर प्रदेश को भी एम्स मिला और 60 लाख वाले हिमाचल को भी एम्स मिला। ये है डबल इंजन सरकार का फायदा।