-
Advertisement
जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर में हुई राजनीतिक चर्चा, उपचुनाव पर भी मंथन
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP National President JP Nadda) हिमाचल के दो दिन के दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। उनका हेलिकाप्टर लुहणू मैदान पहुंचा, जहां पर सीएम जयराम ठाकुर व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इससे पहले आज सुबह सीएम जयराम ठाकुर नड्डा का स्वागत करने के लिए लुहणू मैदान पहुंचे। इसके बाद जेपी नड्डा व सीएम जयराम सहित पार्टी के नेता विश्राम गृह पहुंचे। जेपी नड्डा व सीएम सहित पार्टी नेताओं के बीच विश्राम गृह में राजनीतिक चर्चा हुई। इस दौरान उपचुनाव पर भी चर्चा हुई। पार्टी से टिकट के तलबगार भी जेपी नड्डा के पास हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। उपचुनाव में पार्टी से टिकट के तलबगार भी जेपी नड्डा के पास हाजिरी लगाने पहुंचे। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता कृपाल परमार भी बिलासपुर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: उपचुनावों की सरगर्मियां : हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी आ रहे धर्मशाला
जेपी नड्डा विजयपुर में पिता प्रो. नारायणलाल नड्डा के 98वें जन्मदिवस की खुशियों में शरीक होने के लिए बिलासपुर आएं हैं। जेपी नड्डा रविवार को विजयपुर में ही रात्रि ठहराव करेंगे। दिन के समय में परिवार के बीच रहेंगे और पांच जुलाई को कुल्लू रवाना होंगे। कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर एक अहम मीटिंग रखी गई है, जिसमें उपचुनाव को लेकर गहन चर्चा की जाएगी। दावेदारों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…