- Advertisement -
नाहन। प्रदेश में बीजेपी ने एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक पद पर कब्जा जमा लिया है। प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के नाहन जोन निदेशक पद के चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अरविंद गुप्ता ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित पूर्व निदेशक सोमनाथ शर्मा को 414 से करारी मात देते हुए इस पद पर कब्जा कर लिया।
बीजेपी की इस जीत को विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले हासिल हुई महत्वपूर्ण जीत माना जा रहा है। बीजेपी की इस जीत को लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने इस बार सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पद के निदेशक पद के लिए आम चुनाव जैसा प्रचार किया था।
बैंक निदशक पद के चुनावों में यह पहली बार देखा गया जब कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था। जिसके बाद 50 प्रतिशत के करीब मतदान भी हुआ था। चुनाव में अरविन्द गुप्ता को 1232 मत मिले जबकि कांग्रेस समर्थित सोमनाथ शर्मा को 818 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
- Advertisement -