- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर ब्लॉक समिति (Hamirpur Block Committee) में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया। हमीरपुर ब्लॉक समिति के अध्यक्ष पद पर बीजेपी (BJP) के हरीश शर्मा ने कब्जा जमाया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के संजीव शर्मा ने बाजी मारी। बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी ब्लॉक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने का दावा कर रही थी, लेकिन जब वोटिंग करवाई गई, तो बीजेपी ने अपना उपाध्यक्ष का पद खो दिया। बीजेपी का कहना है कि क्रॉस वोटिंग के चलते उन्होंने उपाध्यक्ष का पद खोया है। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल करने पर जश्न मना रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने संजीव शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ना होने के बावजूद भी उन्होंने बीजेपी को उपाध्यक्ष के पद पर पटखनी दी है, जो कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए बड़ी जीत है।
इस बारे में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर (MLA Narendra Thakur) ने कहा कि बीजेपी ने उपाध्यक्ष का पद खोया है। उपाध्यक्ष का पद गंवाने के बाद उन्होंने कहा कि सुबह पार्टी कार्यालय में बीजेपी के आठ और एक अन्य ने समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर क्रॉस वोटिंग हुई है जिसकी जांच की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि पंचायती राज चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते हैं। इसमें वही प्रत्याशी जीत हासिल करता है, जो अपने जनाधार के लिए जाना जाता है। वहीं, नवनिर्वाचित हमीरपुर ब्लॉक समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि 15 सदस्यों में से 9 ने उनके पक्ष में वोटिंग (Voting) की है। जिसके चलते वह उन सभी के आभारी हैं। उन्होंने आगमी दिनों में बेहतर काम करने का दावा किया है। वहीं, हमीरपुर ब्लॉक समिति के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया है और अपनी जीत के लिए सभी लोगों का आभार जताया है।
- Advertisement -