- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से कुछ घंटे पहले ही सीएम जयराम ठाकुर को सार्वजनिक मंच से ये कहना पड़ा कि यहां के सांसद व विधायक मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र के विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने ये बात धर्मशाला के संदर्भ में उस वक्त कही जब वह उपचुनाव में बीजेपी को यहां से मिली जीत का धन्यवाद करने जोरवार स्टेडियम में सजाए गए मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद भी हमारा कार्यक्रम जारी रहेगा। यहीं पर बगल में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वह धर्मशाला आएंगे और जनता से फिर मुलाकात होगी। कई बातें होंगी और धर्मशाला स्मार्ट सिटी का काम होगा। इसी संदर्भ में उन्होंने आशा जताई कि सांसद और विधायक मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र के विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे। रैली में सीएम जयराम ठाकुर उनके मंत्रिमंडल सहयोगी,पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती व अन्य मौजूद रहे।
- Advertisement -