- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर लोग अभी खुशियां ही मना रहे थे कि इसी दौरान बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंचायत अध्यक्ष (BJP panchayat president) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। खबरों के मुताबिक, सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर किरतपुर गांव में पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह घर के बाहर सोये हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि सुबह उनके सिर पर किसी ने तेज हथौड़े से वार किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी।
अनुमान के मुताबिक सुबह करीब तीन बजे पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। दरवाजे पर पहुंचे अपराधियों ने गोपाल सिंह को अकेला पाकर उन पर हमला किया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है। घर वाले भी इस घटना से काफी देर तक बेखबर रहे। घटना की सूचना पर सिंघौल थाना और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान परिवारवालों ने किसी पर हत्या या वाद-विवाद होने की भी बात नहीं बताई है। इस घटना के बाद से गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -