- Advertisement -
कुल्लू। बीजेपी कुल्लू मंडल ने अभी से पार्टी के त्रिदेव सम्मेलन के लिए कसरत शुरू कर दी है। बता दें कि अप्रैल माह में बीजेपी का मंडी संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम, जिसे त्रिदेव का नाम दिया गया है और यह कार्यक्रम कुल्लू में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। वहीं, बीजेपी के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसके लिए अभी से बीजेपी कुल्लू मंडल ने अपने ग्राम केंद्र के अध्यक्षों की जिम्मेदारी तय कर रह दी है, ताकि ग्राम केंद्र के अध्यक्ष अपने क्षेत्र में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएल की बैठक कर त्रिदेव सम्मेलन की जानकारी दें , ताकि शत-प्रतिशत हाजिरी त्रिदेव सम्मेलन में सभी की रहे।
सोमवार को आयोजित बैठक में बीजेपी कुल्लू मंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र सेन की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में बीजेपी कुल्लू मंडल के महामंत्री अमर ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप नैय्यर, उपाध्यक्ष सूदन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य टेक चंद, गोपाल बधवा, नारायण सिंह, चंदन प्रेमी, दिग्विजय, ग्राम केंद्र के अध्यक्ष ख्याली राम, दौलत राम, अनिल महंत, संजीव कुमार, नानक चंद, गोरखू राम, धर्म चंद, तेज सिंह आदि
मौजूद रहे।
- Advertisement -