- Advertisement -
जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को सुशीलपुरा बस्ती में एक दलित परिवार के घर भोजन किया। दलित परिवार ने शाह के लिए दाल-रोटी व हलवा बनाया था। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की सुशीलपुरा बस्ती में बूथ नंबर 105 के कार्यकर्ता रमेश पंचारिया के घर पर दोपहर का भोजन किया।
इस परिवार की मुखिया बिरधीबाई ने बताया कि उन्होंने शाह के लिए दाल, भिंडी की सब्जी, गट्टे की सब्जी और बेजड़ की रोटी बनाई थी। मीठे में उनके लिए हलवा बनाया गया था। इस दौरान शाह के साथ सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी समेत कई लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -