- Advertisement -
धर्मशाला। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती (BJP president Satpal Satti) ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (leader of opposition Mukesh Agnihotri) पर कड़वे बोल, से सवाल ये उठाया है कि क्या वह इस पद के लिए योग्य भी है। सत्ती का कहने का मतलब था कि क्या मुकेश की पार्टी के पास इस पद का रूतबा पाने के लिए विधायकों का संख्या बल है, अगर नहीं है तो फिर उन्होंने क्यों इस पद को कबूल किया। मना करते, मैंने नहीं बनना है, उन्होंने कहा ये तो सीएम जयराम ठाकुर की दरियादिली या नेक नियत है कि उन्हें नेता प्रतिक्ष का रूतबा दिया गया।
सत्ती ने ये बात आज धर्मशाला में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि मुकेश को याद रखना चाहिए कि बीजेपी के पास 44 विधायक हैं, सरकार हमारी है और अग्निहोत्री गवर्नमेंट के खाते से ऐश परस्ती कर रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है कि सरकारी खजाने पर बोझ पड़ रहा है तो इस पद पर बैठने से इंकार करते।
उन्होंने साफ कहा कि मुकेश का काम दुष्प्रचार करना है, कांग्रेस की बौखलाहट है, जो हर दिन झलकती है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट (Global Investor Meet) सीएम जयराम ठाकुर के प्रयासों का नतीजा है, कांग्रेस के शासनकाल में तो निवेशक भ्रष्टाचार के चलते आने से डरते थे। अब स्थिति उलट है, देश के साथ-साथ विदेश से भी निवेशक आ रहे हैं।
- Advertisement -