- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा/शिमला। गुड़िया मामले को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे। बीजेपी की ओर से आज शिमला बंद का आह्वान किया गया है और चक्का जाम भी किया गया है। बीजेपी ने विक्ट्री टनल व संजौली में ढली टनल के पास चक्का जाम कर दिया है। इस कारण आवाजाही भी बंद हो गई है। सड़कों पर आज निजी बसें भी नहीं चल रही हैं और लोग पैदल ही चल रहे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।
सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और पुलिस पर गुड़िया मामले के असली गुनाहगारों से मिली भगत का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से इस आंदोलन से निपटने को पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और शिमला शहर व सचिवालय में भारी सुरक्षा बल तैनात है। शिमला व्यापर मंडल ने आज बंद का आह्वान किया है। आज यहां पर सभी व्यापारिक संस्थान बंद हैं। उधर कोटखाई, गुम्मा बाजार भी बंद है। कोटखाई में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। उधर डीजीपी सोमेश गोयल सीएम वीरभद्र सिंह से मिलने सचिवायल गए हैं।
- Advertisement -