- Advertisement -
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने आज 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने कल 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें बीजेपी ने सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की सीट फाइनल कर दी थी। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल 70 में से 15 पटेल, 18 ओबीसी 3 एससी और 11 एसटी को टिकट दिया था। दोनों लिस्टों के अनुसार बीजेपी ने अबतक 182 सीटों में से 106 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में ही 89 सीटों पर चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 9 और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। पहले चरण के मतदान के लिए 14 नवंबर से नामांकन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपने टिकट नहीं बांटे थे, इसलिए इनकी तरफ से किसी ने भी अभी तक नामांकन दाखिल नहीं किया था। कल बीजेपी ने अपने 70 उम्मीदवार के नाम का एलान किया था। अब तक कांग्रेस ने अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी जल्द ही अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी।
- Advertisement -