- Advertisement -
शिमला। बीजेपी एससी मोर्चा 15 सितंबर से 30 सितंबर तक एक बूथ पर 10 नए एससी सदस्य को जाड़ने का काम करेगा। 15 अक्तबूर से 30 अक्तूबर तक 5-5 विस्तारक प्रत्येक विधान सभा में भेजें जाएंगे। नवंबर माह में जिला एवं मंडल के नए जाड़े गए सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे तथा विधान सभा चुनावों की तर्ज पर लोकसभा चुनावों में दलित स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
वन बूथ 10 एससी सदस्य अभियान के तहत मोर्चा ने 75000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी बीजेपी एससी मोर्चा जिला शिमला के पदाधिकारियों की बैठक में दी गई। बैठक आज प्रदेश कार्यालय दीपकमल में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर योजना बनाई गई। ससंदीय प्रभारी संतोष राज नेगी ने बैठक को संबंधित करते हुए बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में एससी मोर्चे की अहम भूमिका रहने वाली है।
बैठक में पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला की मासिक बैठक हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी शिमला मंडल अध्यक्ष एवं आईटीआई चयेरमैन प्रदीप कश्यप, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जगजीत सिहं बग्गा, प्रदेश प्रवक्ता अजय चौहान, तीनों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद पूर्णमल, जिला महामंत्री सत्यप्रकाश मानक, परसराम, अंकित, जसवीर, नारायण सिंह, हुकम चंद , बालक राम, प्रदीप कलसी, कामेश्वर, टेक सिंहृ, विजय, कांशीराम कश्यप, हरप्रीत, विनोद, दिलबाग व नारायण बघानिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Advertisement -