-
Advertisement
नालागढ़ में बीजेपी दोफाड़, 125 कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से दिया सामूहिक इस्तीफा
नालागढ़। क्षेत्र मे बीजेपी (BJP) दोफाड़ हो गई है। बीजेपी के पूर्व विधायक केएल ठाकुर (KL Thakur) ने आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि नालागढ़ में बीजेपी (BJP in Nalagarh) के लगभग 125 पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। यहां कांग्रेस की ओर से बीजेपी में शामिल हुए विधायक लखविंदर सिंह राणा (Lakhwinder Singh Rana) का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर (Baldev Thakur) सहित दर्जनों लोगों ने सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं। वहीं इसी दौरान बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक रहे कृष्ण लाल ठाकुर के घर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे और विधायक लखविंदर सिंह राणा को टिकट देने का विरोध जताया गया।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ने भरा नामांकन, कहा-सराजी के जिम्मे है बड़ा काम, करके दिखाएंगे छोटे लोग
इस दौरान उन्होंने नारा लगाया मोदी तेरे से बैर नहीं, लखविंदर तेरी खैर नहीं। उन्होंने केएल ठाकुर को चुनाव लड़ने का पुरजोर आग्रह किया। वहीं चुनाव (Election) में उनका साथ देने की कसम खाई। वहीं इस दौरान केएल ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की ओर से बीजेपी में शामिल हुए विधायक लखविंदर सिंह राणा को टिकट देने पर आहत हैं। उन्होंने लोगों के आग्रह को स्वीकार करते हुए ही आजाद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। यह लड़ाई असली बीजेपी और नकली बीजेपी की है। वहीं बीजेपी मंडल के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले व्यक्ति को टिकट देने के कारण सारे नालागढ़ के 125 के करीब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं। वहीं हाई कमान से दोबारा विचार करने का आग्रह भी किया है।