-
Advertisement
बीजेपी प्रवक्ता Ajay Rana ने क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यप्रणाली को सराहा
मंडी। बीजेपी प्रवक्ता एवं क्रिकेट एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष अजय राणा (BJP spokesperson Ajay Rana) ने कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में 20 लाख व प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख की राहत राशि देने को सराहनीय कदम बताया है।
उन्होेंने कहा है कि वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के विजन के चलते ही हिमाचल में क्रिकेट का इतना बड़ा ढांचा खड़ा हो पाया था, आज उसी एसोसिएशन ने संकट की इस घड़ी में आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अजय राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण धूमल ने यह कहकर कि क्वारंटाइन के लिए चारों ग्राउंड प्रदेश की जनता के लिए मौजूद है, इस बात का अहसास दिलाया है कि एसोसिएशन हर काम में आगे है।