-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/bjp-started-preparing-for-l.jpg)
ग्रास रूट पर तैयारियों में जुटी बीजेपी, लोस उम्मीदवारों का फैसला हाईकमान पर
सुनैना जसवाल/ ऊना। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी ग्रास रूट लेवल (Grass Route Level) पर तैयारियों में जुट गई है। सोमवार को ऊना जिला मुख्यालय में स्थित पार्टी ऑफिस दीपकमल में लोकसभा चुनाव योजना समिति (Planning Committee) की बैठक हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम मुख्य अतिथि रहे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल सहित समिति के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
चुनाव के लिए तैयार हैं: बिंदल
बैठक में राज्य के लोकसभा उम्मीदवारों के मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड (Central Parliamentary Boar) पर छोड़ा गया है। हालांकि, बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई और आने वाले 3 महीने तक आयोजित होने वाली गतिविधियों को लेकर भी विचार मंथन किया गया। राजीव बिंदल (Rajiv Bindal) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ताओं तक सभी लोग पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रत्याशियों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बिंदल ने कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान और केंद्रीय संसदीय बोर्ड पर निर्भर है। इस पर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की जाएगी।