-
Advertisement
Bindal का मुकेश पर तीखा हमला, बोले- Congress के लोग भी इनसे परेशान
शिमला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री अपनी राजनीति चमकाने के लिए कोरोना (Corona) संकट में भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) हर मुद्दे के समाधान के लिए गंभीर है और समाधान कर रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष सरकार द्वारा किए गए कार्यों को अपनी उपलब्धि दर्ज करवाने में लगे हुए हैं। विधानसभा स्थगित किया गया तो वह कहते हैं कि मेरे कहने पर हुआ। कर्फ्यू एक्टेंड हुआ (लॉकाडाउन-2) तो उसका श्रेय भी अपने नाम लेते हैं। अब बच्चों को कोटा से लाया गया है, उसका श्रेय भी बटोरने में लगे हैं। आज चंडीगढ़ से लगातार लोग आने लगे हैं, उसका यश भी लेने की तैयारी हो रही है। कल तक मुकेश का इसपर बयान आने वाला है। उन्होंने कहा मुकेश बेचैन हैं कि कैसे बयानबाजी की होड़ में आगे निकल जाउं और उनके ऊपर कोई जिम्मेदारी भी तो नहीं है, वह कुछ भी कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking: मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर दो को रौंदते चला गया वाहन, दोनों की मौत
प्रदेश सरकार ने मनरेगा कार्य, लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग के काम शुरू किए। हजारों लोग क्वारंटाइन में थे, उन्हें उनके घर भेजा। हजारों टेस्ट करवाए, जो कोरोना पॉजिटिव आए उनका इलाज करवाया। उद्योग धंधे शुरू करवाए, हर व्यक्ति को भोजन राशन सरकार ने पहुंचाया। कोई विषय ऐसा नहीं है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने अपनी उपस्थिति मीडिया के माध्यम से दर्ज करा कर राजनीति चमकाने की कोशिश ना की हो। कांग्रेस (Congress) के अन्य लोग भी इनकी इस गतिविधि से बहुत परेशान हैं। संकट की घड़ी में राजनीति छोड़कर सबको प्रदेश के लोगों की चिंता करनी होगी। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री कहते हैं कि कोरोना के ऊपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए पर वह उसमें स्वयं राजनीति का पूरा प्रयास करते हैं।