-
Advertisement
सरकार का निर्णय-शुरू होंगे मनरेगा कार्यों सहित यह काम, Bindal बोले- मिलेगा रोजगार
शिमला। बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) ने प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों को खोलने से गांव-गांव में काम शुरू हो जाएगा। जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), विद्युत बोर्ड के कार्य शुरू हो जाने से ठेकेदार के पास कार्य करने वाले श्रमिकों का रोजगार चल पड़ेगा। मौसम का लाभ उठा कर सड़कें भी ठीक की जा सकती हैं। उद्योगों के कुछ हद तक खुल जाने से मजदूरों को राहत मिलेगी व हर रोज की आवश्यक वस्तुओं का निर्माण शुरू होगा। निजी भवनों का निर्माण, भवन निर्माण की सामग्री का खुलना भी नितांत आवश्यक है, जिसकी ओर से सरकार का इशारा है। हिमाचल प्रदेश के 36 उद्योग हाईडोक्सीक्लोरीन तैयार करेंगी, यह हमारे लिए गौरव की बात है जो आज जीवन रक्षक दवा में शामिल है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आया था जोगिंद्रनगर का परिवार, होम क्वारंटाइन
जयराम सरकार ने 50,000 पीपीई किट लेने का निर्णय किया है, वह बधाई योग्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्धन और जरूरतमंद 9,75,895 लाभार्थियों को 2,66,955 फूड पैकेट, 73,456 मोदी राशन किटें बांटी जा चुकी हैं, जिसमें 26051 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रदेश में फेस कवर बनाने और उसके वितरण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और अभी तक प्रदेश में 7,22,122 फेस कवर यानि मास्क का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत बीजेपी ग्रास रूट स्तर तक आर्थिक सहयोग के अभियान को बाखूबी चलाया है और अभी तक पीएम केयरस फंड में 1,23,80,380 रुपए तथा एचपी कोविड-19 फंड में 3,39,21,738 रुपए जमा हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में टेस्टिंग का काम तेजी से चला है व इलाज में भी सफलता मिल रही है। प्रदेश में सब ओर राशन दवाओं की पूर्ण प्रतिपूर्ति जयराम सरकार द्वारा की जा रही है।