- Advertisement -
नाहन। नाहन नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (#BJP) देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका परिषद में बहुमत के साथ आई है। जहां सोमवार को चुने हुए सभी 13 पार्षदों को एसडीएम (SDM) ने शपथ दिलाई। वहीं, मंगलवार को दोपहर एक बजे तक एसडीएम ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने का समय दिया था। जिस पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) के नेतृत्व में बीजेपी ने आरक्षित एससी महिला के अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर का चयन किया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर तीसरी बार अविनाश गुप्ता को चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी में सोमवार को देर रात तक खिंचातान रही। फिर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी के 8 पार्षदों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा दिया।
मंगलवार को करीब 12 बजे एसडीएम के समक्ष अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामांकन प्रस्तुत किए गए। इसके बाद एसडीएम रजनेश कुमार ने अध्यक्ष पद पर श्यामा पुंडीर और उपाध्यक्ष पद पर अविनाश गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि नगर परिषद (Nagar Parishad) नाहन के 13 वार्डों में से बीजेपी के 8 सदस्य और कांग्रेस (Congress) के 5 सदस्य जीत कर आए हैं। बता दें कि सोमवार को शपथ ग्रहण करने के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए सहमति ना बनने के कारण बीजेपी के जीताऊ पार्षद एक बजे तक टाउन हाल नहीं पहुंचे। उपाध्यक्ष पद के लिए दो पार्षदों की दावेदारी जताने के कारण सोमवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया था। इसके बाद एसडीएम ने पार्षदों को मंगलवार को एक बजे तक का समय दिया था। लिहाजा, एक बार बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से नाहन नगर परिषद पर अपना कब्जा जमा लिया है।
- Advertisement -