-
Advertisement

2018-19 में बीजेपी की कुल आय 135% बढ़ी, कांग्रेस की कमाई में 361% का इजाफा
Last Updated on January 11, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) ने वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि 2018-19 में उसकी कुल आय 2,410 करोड़ रुपए रही जो 2017-18 में मिली आय से 135% अधिक है। वहीं, इस दौरान कांग्रेस (Congress) ने अपनी आय 918 करोड़ रुपए बताई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की आय से 361% ज़्यादा है। गौरतलब है, 2018-19 में दोनों पार्टियों की कमाई 18 साल में सर्वाधिक रही।
बीजेपी के मुताबिक, 2410 करोड़ रुपये में 1450 करोड़ रुपये सिर्फ चुनावी बॉन्ड्स से मिले हैं। यही नहीं साल 2017-18 में बीजेपी ने 210 करोड़ रुपये की कमाई चुनावी बॉन्ड्स से दिखाई थी। यही नहीं बीजेपी ने बताया है कि उसने 2018-19 में 1005 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो 2017-18 के मुकाबले 32% ज्यादा है। पार्टी ने 2017-18 में 758 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
कांग्रेस ने बताया है कि उसे 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 361% ज्यादा है। पिछले साल 2017-18 में कांग्रेस की आमदनी 199 करोड़ रुपये थी। यही नहीं खर्च की बात करें तो कांग्रेस ने 2018-19 में 469 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि 2017-18 में कांग्रेस ने 197 करोड़ रुपये खर्च किए थे। कांग्रेस ने बताया है कि 918 करोड़ रुपये की आमदनी में चुनावी बॉन्ड्स के जरिए पार्टी को 383 करोड़ रुपये मिले थे, जो 2017-18 में मिले महज 5 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है।