- Advertisement -
ऊना में 3 से 5 फरवरी तक होने वाली बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति को लेकर जिला बीजेपी द्वारा तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। ऊना में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति को लेकर रविवार को बीजेपी जिला कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता बीजेपी विधायक एवं पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने की जबकि इस दौरान जिला बीजेपी के साथ साथ पाँचों मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं ने विभिन्न समितियों का गठन कर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी। बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे, जिसमें पूर्व के सीएम, मौजूदा और पूर्व विधायक और पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित होंगे।
- Advertisement -