- Advertisement -
शिमला। बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को पुत्री प्रतिभा आडवाणी के साथ प्रसिद्ध जाखू मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां के शांत वातावरण और सुंदरता की तारीफ भी की। इस दौरान स्थानीय लोग और पर्यटक भी उनसे बात करने और फोटो लेने के इच्छुक दिखे। थोड़ी देर यहां रूकने के बाद लाल कृष्ण आडवाणी नेवापस मॉल रोड का रुख किया और लिफ्ट के पास combermere होटल में दोपहर का खाना खाया। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी अपने सात दिन के प्रवास पर शिमला आए हुए हैं। वह मशोबरा में एक होटल में ठहरे हुए हैं।
- Advertisement -