Home » हिमाचल » BJP Vice President बोले, 4 माह में ही तिलमिलाई Congress, पांच साल काटते-काटते निकल जाएगा दम
BJP Vice President बोले, 4 माह में ही तिलमिलाई Congress, पांच साल काटते-काटते निकल जाएगा दम
Update: Sunday, April 22, 2018 @ 11:41 AM
शिमला। BJP ने Congress पर आरोप लगाया है कि वह देश हो या प्रदेश दोनों जगह नकारात्मक राजनीति कर रही है और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। Himachal में BJP की Govt बने अभी 4 माह का समय भी नहीं हुआ है, Congress Party और Congress का विधायक दल कभी ट्रांसफर होने की बात करता है तो कभी CM का मंत्रियों पर नियंत्रण न होने की। BJP ने कहा है कि Congress Party को संयम से काम लेना चाहिए अभी तो 4 माह का समय भी पूरा नहीं हुआ है, Congress बुरी तरह तिलमिलाई हुई है।

पांच साल काटते-काटते कांग्रेस का दम निकल जाएगा।
BJP Vice President गणेश दत्त ने कहा है कि हिमाचल की Jai Ram Govt गांव गरीब, किसान, बेसहाराओं की चिंता करते हुए आगे बढ़ रही है और जनता सरकार के 4 माह के कार्यकाल पर पूरी तरह संतुष्ट है और प्रदेश की जनता का सहयोग सरकार को मिला रहा है। गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार का हाल इतना बुरा था कि CM राहत कोष में भी जो चेक दिए गए थे वे जाली साबित हो रहे थे। बीमार व आम लोग चेक लेकर घूमते रहे लेकिन सरकार के खाते में पैसे नहीं थे, अब जबकि सीएम राहत कोष से भी और अस्पतालों में गरीब, बेसहारा मरीजों के इलाज के लिए 10 करोड़ की राशि रखी गई है, जिससे गांव के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की तुरंत सहायता हो सकेगी। लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने इस जनहितैषी योजना पर सरकार की प्रशंसा नहीं की और केवल सरकार पर नकारात्मक टिप्पणी कर अपनी पार्टी की नकारात्मक नीति को जाहिर किया है। जस्टिस लोया के मृत्यु के केस में कांग्रेस का नकारात्मक प्रचार का चेहरा सामने आया है।