-
Advertisement

हिमाचल विधानसभा से बीजेपी का Walkout,जयराम ने सरकार पर लगाए प्रदर्शन रोकने के आरोप
Himachal Budget Session: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Budget Session) में आज की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। प्रश्नकाल के बाद जीरो ऑवर में विपक्ष ने शिमला में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए की गई बैरिकेडिंग का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से 8 से 10 किलोमीटर दूर रोका जा रहा है। बीजेपी के प्रदर्शन को रोकने व प्रभावित करने के लिए पंजाब और हरियाणा से वाटर कैनन मंगाए गए हैं। इसे देखते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी बात कहने से रोका जा रहा है। सदन से बाहर आने के बाद बीजेपी के विधायक धरने के लिए चौड़ा मैदान पहुंच गए हैं।
सारे माइनिंग रूल्स को देखा जाएगा
इससे पहले प्रशनकाल के दौरान माइनिंग को लेकर बीजेपी विधायक जनकराज के प्रश्न के उत्तर में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रश्नकाल में दी। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सारे माइनिंग रूल्स ( Mining Rules)को देखा जाएगा। अभी पॉलिसी को समझा नहीं गया है। इस सारी पॉलिसी को समझने की जरूरत है। वह इस पॉलिसी को बदलने को तैयार है। मंत्री के साथ इस पर चर्चा होगी। ।
आज प्राइवेट मेंबर-डे (Private Member’s Day)है। इस दौरान नशे के खात्मे के लिए नीति बनाने पर चर्चा होगा। यह संकल्प कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा लाया गया है। इस पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य बोलेंगे।
संजू चौधरी