Home » हिमाचल » लोकसभा चुनाव 2019: Himachal में जीत का दारोमदार विधायकों पर, कोर कमेटी की बैठक में फैसला
लोकसभा चुनाव 2019: Himachal में जीत का दारोमदार विधायकों पर, कोर कमेटी की बैठक में फैसला
Update: Thursday, May 10, 2018 @ 11:37 AM
चंडीगढ़। हिमाचल में बीजेपी अपने विधायकों के दम पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। विधायकों को उनकी सीट पर संगठन को मज़बूत बनाने और केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को वोटरों तक पहुंचाने का टारगेट दिया जाएगा, ताकि पार्टी की बढ़त बन सके। यह फैसला बुधवार को यहां हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में
CM जयराम ठाकुर सहित पार्टी अध्यक्ष सतपाल सत्ती और अन्य कोर कमेटी सदस्य मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि बीजेपी सरकार और संगठन के बीच आपसी तालमेल मज़बूत हो और केंद्र सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाये। इसके अलावा कोर कमेटी में संसदीय क्षेत्रों में सर्वेक्षण करवा ग्राउंड रिपोर्ट लेने का निर्णय लिया गया। सर्वेक्षणों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर पार्टी प्रचार की रणनीति तय करेगी। इसके बाद पार्टी प्रत्याशी पैनल तैयार करने को भी सर्वे करेगी। हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी सरकार के पहले सौ दिन के कामकाज पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाने पर विपक्ष पर पलटवार करने को लेकर मजबूत रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। कोर कमेटी से पहले दिनभर समन्वय समिति की बैठक हुई। समन्वय समिति में संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित तमाम संगठन के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।