-
Advertisement
BJP लोकसभा चुनाव जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लड़ेगी, जून तक बढ़ा कार्यकाल
JP Nadda : बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन बीजेपी नेता जेपी नड्डा (JP Nadda) को जून 2024 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाया गया, जिसको मंजूरी भी मिल गई है। जिसके चलते अब जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव के बाद जून महीने तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा ने 2019 में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे. व वर्ष 2020 में नड्डा ने पार्टी अध्यक्ष के पद को संभाल लिया था। तब से लेकर वह इसी पद पर हैं।
During the @BJP4India National Convention at Bharat Mandapam in New Delhi.#BJPNationalCouncil2024 https://t.co/OD4D59X384
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 18, 2024
राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ फैसला
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था। जिसके आखिरी दिन बीजेपी बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए जेपी नड्डा को जून 2024 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने को मंजूरी दी। यानी बीजेपी के इस ऐलान के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लड़ेगी। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। याद रहे कि 2014 के बाद, आज 17 प्रदेशों में एनडीए की सरकारें है और 12 प्रदेशों में विशुद्ध बीजेपी की सरकार है।
-नेशनल डेस्क