Home » हिमाचल » बीजेपी कार्यकर्ता, रसूखदार ने कब्जाई सरकारी जमीन, बनाई अवैध दुकानें
बीजेपी कार्यकर्ता, रसूखदार ने कब्जाई सरकारी जमीन, बनाई अवैध दुकानें
Update: Thursday, October 4, 2018 @ 10:39 AM
सुंदरनगर। यहां बीजेपी के कार्यकर्ता और एक रसूखदार ने नगर परिषद की जमीन पर कब्जा कर दुकानें बना ली हैं। अब प्रशासन और नगर परिषद पर कार्रवाई न करने का दबाव बन रहा है।
शहर में नियमों को ताक पर रखकर नए बस अड्डे और रेस्ट हाऊस चौक पर
अवैध निर्माण कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रशासन और नगर परिषद की आंख में धूल झोंककर रसूखदार ने नए बस अड्डे पर अवैध रूप से दुकान बना लिया। यही आरोप बीजेपी के कार्यकर्ता पर भी लगा है। उसने रेस्ट हाऊस चौक पर रेन सेल्टर के साथ अवैध रूप से खोखा बना दिया है।
नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नए बस अड्डे और चौक पर किसी तरह के निर्माण व मरम्मत की कोई अनुमति नहीं दी गई है। अगर किसी ने अपनी मर्जी से निर्माण या मरम्मत की है तो नगर परिषद कड़ी कार्रवाई करेगी।